UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में जैसे-जैसे चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं, नेताओं की जुबानी जंग और भी तेज होती जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कू पर पाकिस्तान (Pakistan) और जिन्ना (Jinnah) का नाम लेते हुए कहा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता और जिन्ना दोस्त लगता है उनकी शिक्षा-दीक्षा पर कुछ नहीं कहा जा सकता. इसके साथ योगी ने एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को तमंचावाद के नाम पर भी घेरने की कोशिश की. 


सीएम योगी ने साधा सपा पर निशाना
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है." सीएम योगी और बीजेपी के नेता लगातार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं. नाहिद हसन को लेकर सपा, बीजेपी के निशाने पर रही है. इसके साथ ही  सपा कार्यकाल में कानून व्यवस्था को लेकर भी पार्टी सवाल उठाती रही है. 







आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश मैनपुरी की करहट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट अखिलेश के लिए काफी सुरक्षित मानी जा रही है क्योंकि यहां पर यादव मतदाता बड़ी संख्या में हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: यूपी में अभी ठंड और कोहरे का कहर नहीं होगा कम, खराब हवा हुई साफ


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां