UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. आगामी 21 सितंबर को सीएम बिजनौर (Bijnor) जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम के दौरे को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. सीएम योगी के आगामी दौरे को लेकर यूपी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया (Ashok Kataria), जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) और तमाम बीजेपी (BJP) नेताओं ने आज सभा स्थल का जायजा लिया.
मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
बिजनौर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ जिले की जनता को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे. सीएम योगी स्वाहेड़ी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजनौर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सीएम के दौरे को लेकर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले को बड़ी सौगात देने के लिए आ रहे हैं. दौरे को लेकर सभा स्थल की तैयारी का जायजा लिया गया है.
बीजेपी 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं चुना गया, योगी ने कहा, ''मैं वापस आ रहा हूं. पिछले 35 सालों में जो नहीं हुआ वो अगले साल होगा.''
ओवैसी अपना भाग्य आजमाने के लिए स्वतंत्र हैं
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने के बारे में पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''ओवैसी भाग्य नगर से आए हैं और वो अपना भाग्य आजमाने के लिए स्वतंत्र हैं.''
ये भी पढ़ें: