Yogi Adityanath Birthday wishes Mayawati: जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के जन्म दिन पर?
बीएसपी (BSP) सुप्रीमों मायावती के जन्म दिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्म दिन की बधाई दी. इस अवसर पर मायावती पहले अपने 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
![Yogi Adityanath Birthday wishes Mayawati: जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के जन्म दिन पर? Yogi Adityanath Birthday wishes Mayawati Know what Chief Minister Yogi Adityanath said on Mayawati's birthday Yogi Adityanath Birthday wishes Mayawati: जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती के जन्म दिन पर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/6a2b400ac0f31a0df5427b85f5d04fa7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीएसपी (BSP) सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज जन्मदिन है. मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को हुआ था. बीएसपी 15 जनवरी को "जनकल्याणकारी दिवस" के रूप में मनाती है.
जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिवस की बधाई दी. जहां आदित्यनाथ ने कू पर जन्मदिन की बधाई संदेश देते हुए कहा, ‘‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है."
मायावती ने जन्मदिन पर किया यूपी विधान सभा चुनावों के पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम
यावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी चुनाव यूपी चुनाव के पहले चरण की 58 में से 53 सीट पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि तमाम दल गठबंधन करके हमें सत्ता में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता हमें सत्ता में वापस लाएगी. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इस बार भी सत्ता में हम सर्वजन हिताय के तहत काम करेंगे.
उन्होंने बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर कहा कि लखनऊ में कहा, ''हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और बाकी 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएंगे.''
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा फिर से सत्ता में लौटेगी बसपा
मायावती ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी.''
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)