UP Politics: 'योगी का बुलडोजर' बना अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत, जानें- सपा नेताओं ने बोलना क्यों बंद किया?
Lok Sabha Elections 2024: सपा नेताओं ने बुलडोजर की बात करना लगभग बंद कर दिया है और योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधने के लिए अपराध व लचर कानून-व्यवस्था की बात करने लगे हैं.
![UP Politics: 'योगी का बुलडोजर' बना अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत, जानें- सपा नेताओं ने बोलना क्यों बंद किया? Yogi Adityanath bulldozer big problem for Akhilesh Yadav in Lok Sabha Elections 2024 Samajwadi Party UP Politics: 'योगी का बुलडोजर' बना अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत, जानें- सपा नेताओं ने बोलना क्यों बंद किया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/08c695a3473d5a1ce81cbc1c3c137b1a1680516713282125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. इसका मुख्य कारण सत्तारूढ़ गठबंधन का अति आत्मविश्वास और जनहितैषी मुद्दों से लैस होना है, जबकि विपक्ष के पास दोनों का अभाव है. बीजेपी, बुलडोजर और बाबा (योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश के राजनीतिक क्षितिज पर हावी हैं. जब तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होता, तब तक लोकसभा चुनाव के परिणामों का अनुमान लगाना कोई मुश्किल नहीं है. एक बीजेपी नेता ने कहा, ''अगर विपक्ष न हो तो लड़ाई में मजा ही क्या है?''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को पहले ही परेशान कर रखा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार में बीजेपी पर पलटवार करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था और अखिलेश यादव ने अपने हर भाषण में बुलडोजर को बीजेपी नेतृत्व की तानाशाही की मिसाल के तौर पर पेश किया था. सपा नेताओं ने बुलडोजर और आपातकाल की ज्यादतियों के बीच तुलना भी की, लेकिन चाल काम नहीं आई. वास्तव में, इसने समाजवादी पार्टी को उलटा नुकसान पहुंचाया. मतदाताओं ने बुलडोजर की राजनीति पर मुहर लगा दी.
हमारे पास चुप रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं- सपा
चुनाव के बाद सपा नेताओं ने बुलडोजर की बात करना लगभग बंद कर दिया है और योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधने के लिए अपराध व लचर कानून-व्यवस्था की बात करने लगे हैं. सपा के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, बीजेपी अपने सभी गैरकानूनी कामों को सांप्रदायिक रंग देने की कला जानती है. उन्होंने बुलडोजर को हिंदू गौरव के प्रतीक में बदल दिया है, जो गैर-हिंदुओं को कुचल देता है. बुलडोजर के बाद मुठभेड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बुलडोजर और पुलिस मुठभेड़ों के शिकार हिंदू क्यों नहीं हैं? क्या एक भी हिंदू ऐसा नहीं है, जिसने गलत किया हो? उन्होंने कहा, जो कोई भी सत्तारूढ़ दल का विरोध करता है, उसे तुरंत हिंदू विरोधी करार दिया जाता है. हमारे पास तब तक चुप रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जब तक कि लोगों को सच्चाई का एहसास न हो जाए.
जातिगत जनगणना का मुद्दा भी फीका पड़ गया है
रामचरितमानस के मुद्दे पर सपा पहले ही अपनी उंगलियां जला चुकी है. सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने महाकाव्य के छंदों को जातिवादी मोड़ देने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी प्रभावी रूप से मामले को सांप्रदायिक रंग देकर सपा को पीछे हटाने में कामयाब रही. सपा द्वारा उठाया गया जातिगत जनगणना का मुद्दा भी फीका पड़ गया है. अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी हर चीज को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कला में महारत हासिल कर चुकी है, चाहे वह बुलडोजर चला रही हो या सारस ले जा रही हो. उनका हिंदुत्व पर कॉपीराइट होने का दावा है और यह अब लोगों को देखना है.
यूपी में कांग्रेस नेतृत्वविहीन और दिशाहीन
इस बीच, कांग्रेस वंडरलैंड में भटक रही है. उत्तर प्रदेश में पार्टी पूरी तरह से नेतृत्वविहीन और दिशाहीन बनी हुई है. कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह प्रियंका गांधी वाड्रा के करिश्मे और राहुल गांधी की लोकप्रियता की बात करते हैं. वे कहते हैं, कांग्रेस 2024 में उल्लेखनीय वापसी करेगी. जमीनी स्तर पर स्थिति तेजी से बदल रही है और पार्टी यूपी में आश्चर्यजनक परिणाम देगी. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने हालांकि कहा, ''अगर हमारे नेता इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट रेखा नहीं परिभाषित करते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं. पार्टी अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश की कोई चिंता नहीं है, जबकि राहुल गांधी राज्य को छूना नहीं चाहते, क्योंकि उनकी बहन प्रियंका प्रभारी हैं और प्रियंका ने एक साल से यहां कदम नहीं रखा है, नतीजतन, हमने भी चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बात करना बंद कर दिया है.''
बीजेपी को घेरने को लेकर सावधान है बसपा
दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी बीजेपी को घेरने को लेकर सावधान है. पार्टी केवल अपने कार्यकर्ताओं को एक साथ वापस लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं कि बसपा अगले साल क्या रुख अपनाएगी. बीजेपी, बुलडोजर और बाबा को निशाने पर लेने को लेकर विपक्षी दल स्पष्ट रूप से सतर्क हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)