UP News: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हर दिन चढ़ते जा रहा है. पहले सुभासपा और बीजेपी (BJP) का गठबंधन होने पर कई तरह की अटकलें चली, इसके बाद मुलाकातों के दौर ने अटकलों को और हवा दे दी. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बीच मुलाकात हुई है.


इस मुलाकात के बारे में जानकारी संजय निषाद ने दी. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की. अपना बहुमूल्य समय एवं अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष जी." हालांकि ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. इससे पहले मंत्री संजय निषाद ने खून से लिखा एक पत्र शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिखा हुआ है.



UP Politics: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी तेज, बैठकों का दौरे शुरू, सीएम योगी से मिलेंगे बीएल संतोष


मझवार आरक्षण पर लिखा पत्र
पत्र में लिखा है, "हमारे खून का एक-एक कतरा मझवार आरक्षण को हकीकत में बदलने के लिए इस्तेमाल होगा. मझवार आरक्षण हक़ है हमारा और हम इसे लेकर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को फिर बनाना है." इसके अलावा सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर की पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर भी उन्हें एतराज था. हालांकि बीते दिनों उन्होंने बयान देकर इसे खारिज कर दिया था.


इसके अलावा माना जा रहा है कि अब यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन के दलों की सीटों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. ऐसे वक्त में जेपी नड्डा और संजय निषाद के बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. गौरतलब है कि बीजेपी के साथ यूपी में अब अपना दल एस, निषाद पार्टी और सुभासपा का गठबंधन है.