(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रामनगरी की कायापलट करेगा अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, जल्द होगा गठन;ऐसे करेगा काम
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद रामनगरी की कायापलट करेगा। योगी कैबिनेट जल्द इसका गठन करेगी। 5 सदस्यीय अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष खुद सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे।
अयोध्या, एबीपी गंगा। राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान हो चुका है और अब जल्द ही योगी सरकार 5 सदस्यीय अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन करेगी। सीएम योगी विकास तीर्थ परिषद के अध्यक्ष होंगे। जल्द ही यूपी सरकार अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मामले को कैबिनेट से पास भी करेगी। बता दें कि इस परिषद को अयोध्या के विकास के लिए बनाया जाएगा। राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की जिम्मेदारी दो साल के अदंर अयोध्या की तस्वीर बदलना होगा।
तीर्थ विकास परिषद बदलेगा अयोध्या की तस्वीर
अयोध्या को स्मार्ट और भव्य शहर बनाने के मकसद से तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जा रहा है। अयोध्या के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर अयोध्या तीर्थ विकास परिषद अयोध्या के विकास पर फैसले लेगा। वहीं, तीर्थ परिषद पर राम मंदिर के लिए अयोध्या में आधारभूत ढांचा तैयार कराने की भी ज़िम्मेदारी होगी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या राम मंदिर पर फैसला आने के बाद 5 फरवरी को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन का ऐलान किया था। अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को होगी। इस ट्रस्ट में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है।
इस बीच संभावना जताई जा रही है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक नई दिल्ली में 19 फरवरी को होगी। इस दौरान राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की मानें, तो मंदिर निर्माण की तारीखों पर विचार हो रहा है। रामनवमी (12 अप्रैल) या अक्षय त्रितिया (26 अप्रैल) को मंदिर निर्माण की तारीख हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
मोदी सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट को दिया पहला चंदा, 1 रुपये नकदी से किया श्रीगणेश 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट' बनाएगा अयोध्या में राम मंदिर, मस्जिद के लिए भी मिली जगह; पढ़ें लोकसभा में PM ने क्या कहा