लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज का दौरा कर सकते हैं। उनका यह दौरा 1 से 3 नवंबर के बीच प्रस्तावित है। दरअसल, वेस्टइंडीज में इंटरनेशनल वेद कॉन्फ्रेंस होने वाली है और उसी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को निमंत्रण दिया गया है।


मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला औपचारिक निमंत्रण


इंटरनेशनल वेद कॉन्फ्रेंस का आयोजन महर्षि वेदिका यूनिवर्सिटी वेस्टइंडीज में किया जा रहा है जिसके वाइस चांसलर स्वामी ब्रह्मदेव उपाध्याय हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को औपचारिक निमंत्रण भी मिल चुका है ।


धार्मिक कार्यक्रमों से विशेष लगाव


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के मुखिया ही नहीं है बल्कि वह एक महंत और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और योगी आदित्यनाथ का धार्मिक कार्यक्रमों से विशेष लगाव भी है यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस इंटरनेशनल वेदा कॉन्फ्रेंस में वेस्टइंडीज बुलाया गया है।



तीसरा विदेश दौरा


उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये तीसरा विदेश दौरा होगा। इससे पहले वो 2017 में म्यांमार और मॉरीशस का भी दौरा कर चुके हैं। साल 2017 में ही योगी आदित्यनाथ ने अपने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रि-इश्‍यू भी कराया था।