Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अब यूपी की पहचान माफियाओं के कारण नहीं बल्कि महोत्सव के कारण जाना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की जनता के सामने बीजेपी सरकार की छह साल की उपलब्धियों का बखान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने छह साल में राज्य को लेकर लोगों की धारणा बदलने का काम किया है. अब यूपी की पहचान उपद्रवियों से नहीं उत्सवों से है. अब प्रदेश माफियाओं के कारण नहीं बल्कि महोत्सव के कारण जाना जाता है. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने नया यूपी बनाया है. छह साल पहले लोग कहते थे कि यूपी में कभी विकास नहीं हो सकता है पर आज पूरा प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर जगह बना रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह सालों में प्रदेश में रोजगार के लिए माहौल बनाया गया है. सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है और न ही भ्रष्टाचार. हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.


यूपी का नाम सुनकर लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है- योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल में यूपी को लेकर देश में धारणा बदली है. अब यूपी का नाम सुनकर लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है. पहले संदेह की नजरों से देखा जाता था. अब प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है.


Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी के मामले पर BSP प्रमुख मायावती ने तोड़ी चुप्पी, जानें- विरोध किया या समर्थन?


इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया. सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये यूपी सरकार ने दिखाया है.