Satish Kaushik Death News: फिल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया है. उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सबसे पहले इसकी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दी. सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें फौरन फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. इस खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है. हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया और कहा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. सीएम योगी ने कहा कि, "प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!"



गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि


गृहमंत्री अमित शाह ने भी अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि "अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ है. भारतीय सिनेमा, उनकी कृतियों और परफॉर्मेंस में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतृप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. शांति शांति"



सतीश कौशिक के निधन की सबसे पहले खबर फिल्म अभिनेता और उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी. अनुपम खेर ने बताया कि एबीपी न्यूज को बताया उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा.


सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे. सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी. इसके अलावा वो 'मिस्टर इंडिया' और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे.