UP News: योगी सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री बोले- 'लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई'
अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का एलान होने वाला है, इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब इसका सीधा असर आगामी चुनाव में होने की संभावना है.
![UP News: योगी सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री बोले- 'लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई' Yogi Adityanath government announce farmers will get compensation says Strict action taken against negligence UP News: योगी सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री बोले- 'लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/bd631c03eed807f47a7d166f716a63191709510207501899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के एलान से ठीक पहले योगी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. अब योगी सरकार ने किसानों की नुकसान हुई फसलों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है. सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी है.
मुख्यमंत्री इस फैसले की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹04-04 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने तथा राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.'
सीएम योगी ने आगे लिखा, 'आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान करने तथा फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है. आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है.'
राज्य के कई जिलों में बारिश के नुकसान
दरअसल, बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. इस बारिश के कारण राज्य में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा था. इसके अलावा झोपड़ियों में रहने वालों के लिए घरों को भी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए अब सरकार ने रविवार को मुआवजे का एलान किया है. सरकार का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब अगले कुछ दिनों में राज्य में चुनाव का एलान होने वाला है.
सूत्रों की माने तो सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में खराब फसलों का मुआवजा देखकर किसानों के नुकसान की भरपाई की जाए. इसके लिए 2 मार्च तक 7020 किसानों ने आवेदन किया था. 50 जिलों के किसानों ने मुआवजे का आवेदन किया था. लापरवाही पर होने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)