UP Politics: 3 चुनाव का इंतजार, खामोशी और मेहनत का फल, अब बन गई राह
Aparna Yadav: अपर्णा यादव ढाई साल पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी, जिसके बाद से ही उन्हें कोई न कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दिए जाने की चर्चा होती रही लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
![UP Politics: 3 चुनाव का इंतजार, खामोशी और मेहनत का फल, अब बन गई राह Yogi adityanath Government appointed Aparna Yadav Vice President in UP Women Commission UP Politics: 3 चुनाव का इंतजार, खामोशी और मेहनत का फल, अब बन गई राह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/e05085591848f172a6d87d4c2399d1ba1717326647908487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aparna Yadav News: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लंबे इंतजाल का फल मिल गया है. अखिलेश यादव से बगावत करने के बाद ढाई साल पहले अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थी. तब से वो खामोशी से पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करती रही और बिना शिकायत के काम करती रही. बीजेपी ने उनकी मेहनत को सम्मान दिया और अब उन्हें यूपी राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
अपर्णा यादव ने करीब ढाई साल पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी ज्वाइन की थी. अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी. कयास लगे की बीजेपी उन्हें इस सीट से लड़ा सकती है लेकिन ऐसे नहीं हुआ. जिसके बाद अपर्णा अपने काम में लग गई. वो बीजेपी के कई कार्यक्रमों में एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पर दिखाई देती रही है. बीजेपी ने जो काम दिया उन्होंने किया. उन्होंने बीजेपी के समर्थन में भी चुनाव प्रचार किया.
तीन चुनाव का इंतजार हुआ खत्म
इस बीच रह-रहकर अपर्णा को भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा होती रही. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद लगा कि भाजपा शायद मेयर चुनाव में उन्हें मौका दे लेकिन, अपर्णा को यहां भी मौका नहीं मिला. इसके बाद लोकसभा चुनाव में उनके चुनाव में उतरने की चर्चा हुई. खबरें तो यहां तक आईं कि बीजेपी उन्हें डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव में उतारना चाहती थी लेकिन अपर्णा ने परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
BJP के साथी बना रहे दूरी? सुभासपा के बाद RLD ने भी कर दिया ऐलान
अपर्णा यादव न सिर्फ यादव परिवार के खिलाफ चुनाव में उतरी बल्कि उन्होंने उस सीट पर चुनाव प्रचार भी नहीं किया. तीन चुनाव निकल जाने के बाद भी अपर्णा यादव का इंतजार लंबा होता जा रहा है. इस बीच वो ये कहते भी दिखाई दी कि वो पार्टी के लिए काम कर रही है. उन्हें उम्मीद है पार्टी समय आने पर उनके बारे में भी सोचेगी. वह बीजेपी के लिए हर वक्त मैदान में डटी रहीं और बिना किसी नाराजगी के पूरी मेहनत करती रहीं.
आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष तथा अपर्णा यादव और चारू चौधरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी. बबीता चौहान बीजेपी महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष हैं. वहीं, अपर्णा यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं. चारु चौधरी गोरखपुर की पूर्व महापौर अंजू चौधरी की बहू हैं और वो यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)