Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं पर बुलडोजर लगातार चल रहा है. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड के बाद योगी सरकार का गैंगस्टरों पर लगातार शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है, इसी बीच प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया है. बता दें कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इस हत्यकांड से जुड़े सभी आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है. 


इससे पहले बुधवार (1 मार्च) को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पर  प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के बुलडोजर पहुंचा. जिसके बाद बुलडोजर ने मकान को मिट्टी में मिलाना शुरू किया. आरोप है कि ये घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया था. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में साफ कह दिया था कि इस हत्याकांड के माफियाओं को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. इतना ही नहीं सीएम ने सदन में यहां तक कह डाला था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दुंगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है. अब बुलडोजर एक्शन से योगी सरकार माफियाओं को मिट्‌टी में मिलाने का काम कर रही है.



बता दें कि पिछले शुक्रवार को धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. वहीं इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी अरबाज को मारा गिराया था. इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में हो रहा है.


Hathras Gangrape Case: क्या हाथरस में नहीं हुआ था रेप? अदालत ने तीन आरोपियों को किया बरी, एक को इस मामले में उम्रकैद