Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रदेश में बरसों पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत यूपी में जर्जर हो चुके 75 पुल ध्वस्त किया जाएगा. सीएम योगी ने प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच पूरी होने के बाद ये निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन पुलों की जांच की गई जो 50 साल की आयु पूरी कर चुके हैं. 


देश में मानसून सीजन चल रहे हैं. ऐसे में पहाड़ों से लेकर तमाम जगहों से पुराने जर्जर पुलों की गिरने की खबरें सुर्खियों में हैं. वहीं बिहार में तो कुछ दिन में कई पुलों के गिर जाने के बाद यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है. बिहार की घटनाओं से सबक लेते हुए नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार ने अब प्रदेश के 75 पुलों को तोड़ने का निर्देश दिया है. ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके. 


50 साल पुराने पुलों की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच पूरी हो चुकी है. इसके तहत पीडब्ल्यूडी ने 50 वर्ष की आयु पूरे कर चुके पुलों की जांच की है. लोक निर्माण विभाग इस संबंध में अगले सप्ताह शासन को रिपोर्ट भेजेगा. जिसके बाद नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर पुलों को बंद कर दिया जाएगा. इन पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी. 


बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद यूपी में पुराने और जर्जर पुलों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने जांच की थी. इसके तहत कानपुर क्षेत्र के करीब 10 पुलों को तोड़ा जाएगा तो वहीं सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन जर्जर पुलों को ढहाया जाएगा. 


इनके अलावा लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले हैं. नए पुलों को बनाने और पुराने पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट हो रहा तैयार किया जा रहा है. 


'अखिलेश ने शिवपाल यादव की पीठ में घोंपा छुरा..', केशव प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा हमला