यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, बोनस देने का आदेश जारी
UP News: प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को यूपी सरकार की तरफ से दिवाली पर तोहफा मिला है. इस संबंध में शासन आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के दिवाली से सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार की तरफ से प्रदेश 16 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार की तरफ से इस आशय को लेकर बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है. हालांकि योगी सरकार के इस फैसले को उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि इसका फायदा उपचुनाव में सरकार को मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बोनस तोहफे के लिए शासन आदेश जारी कर दिया है. जिसमें प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए दिवाली पर बोनस मिलेगा.
जिनके पीएफ अकाउंट नहीं उन्हें भी मिलेगा फायदा
आदेश के मुताबिक, यदि कोई कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है तो उसे उक्त धनराशि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NCC) के रूप में दी जायेगी अथवा उसके फण्ड (PPF) में जमा किया जायेगा. आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार हर साल दिवाली पर राज्य कर्मचारियों को बोनस देती है. हालांकि इसमें पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए अलग प्रावधान हैं, और नई पेंशन कर्मचारियों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी.
इधर राज्य सरकार ने दिवाली से पहले सैलरी देने का आदेश सोमवार की शाम जारी किया था. आदेश में राज्य के सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक सैलरी देने की बात कही गई. सरकार ने दिवाली प्रदेश कर्मचारियों को डबल तोहफा इस बार दिया है. सरकार मानना है कि प्रदेश के कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ दिवाली का पर्व मना सकें. इस लिये उक्त आदेश जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस की पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर भाईयों की 2.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त