Ghaziabad SSP Suspended: भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, गाजियाबाद के SSP पवन कुमार पांडेय सस्पेंड
योगी सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है. डीएम सोनभद्र के बाद एसएसपी गाजियाबाद को भी भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने में सस्पेंड किया गया है.
Ghaziabad SSP Suspended: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही योगी सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन में है. जहां पहले डीएम के सोनभद्र को निलंबित किया गया था, वहीं अब गाजियाबाद-एसएसपी पवन कुमार पांडेय पर गाज गिरी है. पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड किया गया है.
भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सरकार सख्त
दरअसल अपने दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है. डीएम सोनभद्र के बाद एसएसपी गाजियाबाद को भी भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने में सस्पेंड किया गया है.
हाल ही में हुई थी लाखों की लूट
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग करके पेट्रोल कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करके लाखों रुपये लूट लिए थे.
बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
वहीं लूट के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी कलेक्शन का पैसा एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए गोविंदपुरम सी ब्लॉक में जा रहे थे तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया जिनके हाथों में हथियार भी थे.
ये भी पढ़ें
यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड