यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार के ऐलान से होगा टीचर्स को भी फायदा
UP News: योगी सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 15 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो सकती है. इसके दायरे में आने वाले करीब आठ लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिल सकेगा.
Yogi Adityanath Government: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दीपावली के त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को डबल तोहफा देने की तैयारी कर रही है. इसके तहत प्रदेश सरकार में कार्यरत कर्मियों को डीए वृद्धि के साथ बोनस दिया जा सकता है. सूत्रों की माने तो इससे जुड़ी फाइल तैयार हो रही है और इसका फायदा जल्द ही सरकारी कर्मियों को मिल सकता है. माना जा रहा है कि दीपावली के त्योहार से पहले इसका ऐलान भी किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के क़रीब 15 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो सकती है. इसके दायरे में आने वाले करीब आठ लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिल सकेगा. वहीं अगर डीए में वृद्धि यानी कि महंगाई भत्ते की बात करें तो उसका लाभ करीब 15 लाख राज्य कर्मियों और शिक्षकों को मिलने वाला है.
राज्य कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
शासन के सूत्रों के मुताबिक डीए की बढ़ोतरी को लेकर जो चर्चा चल रही है उसके मुताबिक डीए को 50 फीसद से बढ़कर 54 फीसदी तक किया जा सकता है और इसके लाभ की गणना जुलाई महीने से की जाएगी. दूसरी तरफ बोनस की बात की जाए तो बोनस की गणना बेसिक पे और डीए के आधार पर की जाएगी. पिछले साल भी राज्य कर्मचारियों को बोनस के रूप में करीब 7000 रुपये दिए गए थे.
आपको बता दें कि यूपी सरकार में नॉन गैजेटेड अफसरों को बोनस दिए जाने का प्रावधान है. संबंधित विभाग में सरकारी कर्मचारियों के बोनस और डीए को लेकर फाइल पर काम चल रहा है. तमाम जोड़-घटा के बाद योगी सरकार इस पर अंतिम मुहर लगा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश सरकार दीपावली से पहले इसका ऐलान भी कर सकती है. यूपी उपचुनाव से पहले इसे प्रदेश सरकार के बड़े कदम के तौर पर देखा जा सकता है. इससे सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा.
'तिरुपति प्रसाद विवाद: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 'यूपी में बिकने वाले घी की भी हो जांच'