Coronavirus Third Wave: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में 20 लाख लाभार्थियों को कोरोना (Corona) का टीका लग चुका है. सरकार की मंशा है कि तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) आने से पहले सभी लोगों को टीका लगाकर सुरक्षित किया जाए. यही वजह है कि जिलों में मेगा वैक्‍सीनेशन अभियान (vaccination Drive) चलाया जा रहा है. सोमवार को भी गोरखपुर में मेगा वैक्‍सीनेशन अभियान चलाया गया है. 21 लाख लाभार्थियों को टीका लगाने के लक्ष्‍य को पाने की स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की मंशा है.


लोगों को लगाया जा रहा है टीका 
गोरखपुर के शहरी क्षेत्र के जिला चिकित्‍सालय, महिला चिकित्‍सालय, एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, संक्रामक रोग विभाग और शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर बने 20 बूथों पर कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 160 सामुदायिक और प्राथमिक स्‍वास्‍‍थ्‍य केन्‍द्रों पर वैक्‍सीन लगाई जा रही है. सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि सोमवार को मेगा वैक्‍सीनेशन के दौरान 94500 लाभार्थियों को टीका लगना है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 180 बूथों पर वैक्‍सीन लगाई जा रही है. इसे बढ़ाया भी जा सकता है.


तीसरी लहर के प्रकोप को रोका जा सके
डॉ सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि स्‍कूलों में भी वैक्‍सीन लगाने का काम चल रहा है. उन्‍होंने बताया कि अब तक 20 लाख लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. सोमवार को शाम तक 21 लाख लोगों को वैक्‍सीन लगाने के लक्ष्‍य को पूरा करना है. मेगा वैक्‍सीनेशन अभियान का उद्देश्‍य है कि जल्‍द से जल्‍द 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके. जिससे इस महामारी की तीसरी लहर के प्रकोप को रोका जा सके.


वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग 
गोरखपुर के महिला चिकित्‍सालय पर बने बूथ पर टीका लगवाने आई स्‍टूडेंट अद्विता बताती हैं कि वैक्‍सीन लगवाना जरूरी है. इससे इम्‍यून पावर बढ़ेगी, साथ ही परिवार को भी सुरक्षा मिलेगा. वैक्‍सीन की उन्‍हें दूसरी डोज लग रही है. उन्‍होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्‍सीन लगवाएं. पारुल वर्मा नौकरी के लिए प्रिपरेशन कर रही हैं. वो बताती हैं कि दूसरी डोज लगवाने के लिए आई हैं. वो कहती हैं कि, वो सभी से अपील करती हैं कि पहली और दूसरी डोज जरूर लें. सरकार बार-बार अपील कर रही है. काजल सिंह कहती हैं कि लोगों को पहली और दूसरी डोज दोनों ही लगवानी चाहिए.


जरूर लगवानी चाहिए वैक्‍सीन 
प्रमिला गोरखपुर के कृष्‍णानगर कॉलोनी की रहने वाली हैं. वो बताती हैं कि दूसरी डोज लगवा रही हैं. उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने में थोड़ा बुखार हुआ था. प्रमिला बताती हैं कि उनके परिवार में सभी लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. वो कहती हैं कि सभी को वैक्‍सीन जरूर लगवानी चाहिए. प्रीति दुबे बड़गो आजाद चौक की रहने वाली हैं. वो कहती हैं कि उनको पहली डोज लग रही है. उन्‍होंने कहा कि इससे वो परिवार और बच्‍चों को भी सुरक्षित रख सकती हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्‍सीन लगवाएं, ये उनकी सुरक्षा के लिए बेहतर है.



ये भी पढ़ें:  


यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की सफाई, बोले- मैंने किसी के खिलाफ कोई निजी टिप्पणी नहीं की


शिवपाल यादव बोले- सपा से गठबंधन के लिए प्रयास जारी, ब्राह्मणों को लेकर दिया बड़ा बयान