Azam Khan News: आजम खान के कब्जे लिए रामपुर पब्लिक स्कूल पर लगा राजकीय इंटर कॉलेज का बोर्ड, प्रशासन ने दिया आदेश
Azam Khan News: सपा नेता आज़म खान के क़ब्ज़े से ख़ाली कराई गई रामपुर पब्लिक स्कूल की इमारत में अब राजकीय कन्या इंटर विधालय संचालित होगा.
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) के क़ब्ज़े से मुक्त कराए गए रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) के भवन में अब सरकारी कन्या विद्यालय संचालित होगा. इस रामपुर पब्लिक स्कूल पर राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज का बोर्ड लगा दिया है. प्रशासन की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. ये जमीन आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर गई थी, जिसपर स्कूल चल रहा था.
प्रशासन के आदेश के बाद अब रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग पर राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज का बोर्ड लगा दिया गया है. इस बिल्डिंग के एक हिस्से में समाजवादी पार्टी का दफ़्तर भी चल रहा था, जिसे सील कर दिया गया है. अब से यहां राजकीय कन्या विद्यालय संचालित होगा.
शासन की ओर से आदेश जारी
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक स्कूल की इमारत में अब राजकीय ख़ुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज के स्थानांतरित कर दिया जाए और इसकी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराया जाए.
दरअसल समाजवादी पार्टी की सरकार के समय आजम खान द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग को 100 रूपये प्रतिवर्ष की लीज पर लिया गया था लेकिन, लीज़ की शर्तों का अनुपालन नहीं होने की वजह से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि व्यक्तिगत हितों के लिए आज़म खान ने तत्कालीन सरकार से तमाम इमारतों को अपनी संस्था के नाम से आवंटित करा लिया था.
बीजेपी विधायक की शिकायत के बाद जांच में आवंटन को नियमों के विरुद्ध पाया गया जिसके बाद सरकार ने लीज को निरस्त कर दिया था और इस पर कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. खबरों के मुताबिक स्कूल शिफ्टिंग के बाद जल्द ही राजकीय आईटीआई को भी जौहर शौध संस्थान में शिफ्ट कराया जाएगा.