UP budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, चुनाव तैयारियों की दिख सकती है झलक
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज पेपरलेस बजट पेश करेगी. राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं.
![UP budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, चुनाव तैयारियों की दिख सकती है झलक yogi adityanath government tabled budget today UP budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, चुनाव तैयारियों की दिख सकती है झलक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22132154/yogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की झलक आज पेश होने वाले बजट में दिख सकती है. विधानसभा में बजट पेश होने से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगे. ये बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा. चर्चा है कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीन फ्री करने पर भी विचार कर रही है. राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं.
हो सकते हैं चौंकाने वाले फैसले माना जा रहा है कि, प्रदेश सरकार के इस बजट का आकार 5.5 लाख करोड़ का होगा. केंद्रीय करों से अपेक्षित धनराशि नहीं मिलने के बाद भी राज्य सरकार की अपने बजट के आकार को बढ़ाने की कोशिश होगी. सरकार के पिछले बजट का आकार 5.12 लाख करोड़ रुपये था. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि, बजट का आकार 5.5 से 5.6 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. चुनावी साल में हौसला दिखाते हुए सरकार बड़े और चौंकाने वाले फैसले भी कर सकती है.
बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर माना ये भी जा रहा है कि, कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार बड़े एलान कर सकती है. इसके अलावा आज पेश होने वाले बजट में युवाओं, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं को साधने के साथ बुनियादी ढांचे के विकास को भी तेज गति देने की कोशिश होगी. सरकार का जोर रहेगा कि ये बजट सबको खुश करने वाला हो. बीजेपी के नारे सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को बजट के जरिए से लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
लव जिहाद पर सीएम योगी का केरल सरकार पर वार,कहा- 'यहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है'
सियासी मलहम लगाने के साथ राजनीति का संदेश, प्रियंका गांधी ने की निषाद समुदाय से मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)