Bahraich News: बहराइच में सोमवार को हुई आगजनी में जो चीजें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन समान का मूल्यांकन सरकार करा रही है. इस मुआवजे का आकलन लेखपाल जितेंद्र प्रताप मिश्रा कर रहे हैं. मूर्ति विसर्जन की घटना के बाद सोमवार को बहराइच में काफी उपद्रव हुआ. कई जगहों पर आगजनी देखने को मिली.  इसमें करीब एक दर्जन जगहों पर आगजनी हुई थी जिस कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों के समान जल गए. इन सामानों के आकलन के लिए और क्षतिग्रस्त समान की जानकारी के लिए महसी में स्थानीय लेखपाल सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.


महसी में लेखपाल जितेंद्र प्रताप मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि, घटना के बाद से ही वह लोग मौके पर हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के जो सामान खराब हुआ है, क्षतिग्रस्त हुआ है उनका नाम नोट करके और आगे तहसील के माध्यम से जिले के प्रशासन को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो सारी जानकारी लिख रहे हैं. लेखपाल जितेंद्र प्रताप मिश्रा जिन जगहों पर घटनाएं हुई है उन जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर एक-एक जानकारी नोट करते हुए दिखाई दिए.


हिंसा प्रभावितों ने बयां किया दर्द
बहराइच हिंसा मे जिन लोगों के समान का नुकसान हुआ उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत में अपना सारा नुकसान बताया है. इसमें चाँदपारा के एक युवक ने बताया कि उसका ट्रैक्टर जल गया, पल्सर गाड़ी जल गई है और उसके घर मे एक ऊर्जा पावर प्लांट लगा था जो तोड़ा जा चुका है. साथ ही घर के भी कुछ सामान भी टूटे हैं. साथी कुछ अन्य लोगों ने भी बताया कि उनके घरों के सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं, गाड़ियां टूटी है , रोजी रोटी कमाने के जो साधन हैं वो भी क्षतिग्रस्त किये गए हैं.


ये भी पढे़ं: Kanpur: कानपुर नगर निगम पर 12 करोड़ रुपये का कर्ज, पेट्रोल-डीजल का बकाया नहीं देने पर कूड़ा निस्तारण व्यवस्था ठप