UP Guidelines amid Covid-19's Omicron Variant: कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सर्तकता व सावधानी बरतने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत प्रदेश में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करवाने के अलावा हर एक संक्रमित मरीज का जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है. एक बयान के मुताबिक दूसरे राज्यों में ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सीमाओं पर सर्तकता बरत रही है. साथ ही ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दे रही है.


बयान के मुताबिक ओमिक्रोन से निपटने के लिए चिकित्‍सीय व्‍यवस्‍थाओं को तेजी से बेहतर किया जा रहा है. प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 19 हजार बिस्तर और मेडिकल कॉलेजों में 55 हजारों अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को ओमिक्रोन के मद्देनजर अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए हैं.


यूपी में टीकाकरण का आंकड़ा 17 करोड़ पार


इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोविड टीके की 17 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. कोरोना की पराजय सुनिश्चित करता यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, 'टीका जीत का' लगवाने वाले नागरिकों और प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है.


 







ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा


Omicron Variant: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा