Prayagraj News: किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ा सपना अपने घर का होता है और जब ये सपना पूरा है तो शायद किसी भी इंसान के आंसू छलक उठेंगे. ऐसा ही हुआ प्रयागराज की जाहिदा फातिमा के साथ, जिन्हें आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आशियाने की चाबी सौंपी. सीएम योगी ने आज अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए 76 घरों की चाबी लाभार्थियों को दी. सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से सभी लाभार्थियों को ये चाबी दी, अपने सिर पर छत पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.


अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैट्स की चाबियों के आवंटन कार्यक्रम से पहले जब एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा से बात की गई तो वो भावुक हो उठी. जाहिदा ने बताया कि "मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो. हम 30 सालों से किराये के मकान में रह रहे हैं. दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मेरी मां का सपना पूरा हुआ है, आज वो इस दुनिया में नहीं है. जाहिदा ने कहा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं कि मुझे योगी जी ने क्या दे दिया है. जब डूबते हुए इंसान को सहारा नहीं मिलता है योगी ने आज वो सहारा दे दिया है. हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है." 



सीएम योगी ने दी लाभार्थियों को चाबी


ये सभी 76 फ्लैट्स लूकरगंज में बनाए गए हैं सीएम योगी आज करीब 11.30 बजे यहां पहुंचे सभी लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपी. इससे पहले उन्होंने 20 लाभार्थियों से बात भी की. अतीक की कब्जाई जमीन पर गरीबों के फ्लैट्स बनाने की योजना सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. ये जमीन सितंबर 2020 में अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई थी, जिसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने एक जनसभा में इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का एलान किया था. यही नहीं, 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन भी किया. 


इन फ्लैट्स का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने किया है. सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए पीडीए ने दिन रात एक कर दिए और महज डेढ़ साल की भीतर यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार किए हैं. दो कमरों के इन फ्लैट्स के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. इनका आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया है.


ये भी पढ़ें- Chandrashekhar Azad को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, लिखा था- 'दिनदहाड़े चौराहे पर मारेंगे'