दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कार्रवाई की है. दरअसल, मुख्तार अंसारी के खिलाफ एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है.


Mukhtar Ansari News: नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखवाया है. वहीं,  गैंगस्टर के मुकदमे में मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 दूसरे लोग भी नामजद हैं. सभी आरोपी बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में जेल भेजे जा चुके हैं.


सीएम योगी ने साधा था निशाना


योगी ने मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हुए कहा कि "देखो बुलडोजर की ताकत क्या होती है. मऊ के अंदर यादवों की हत्या करने वाला, दंगा करवा कर पंडितों, हरिजनों, राजभरों, और व्यापारियों के घर में आग लगाने वाला माफिया सत्ता के संरक्षण में दंगा फसाद करता था. सपा सरकार इस माफिया के सामने पूरी तरह नतमस्तक थी. आज वही माफिया खुली जीप में तमंचा लहरा कर नहीं व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई देता है."


उन्होंने कहा था, "इस भय से सपा-बसपा के बहुत सारे नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा आने की आहट से ही, चुनावों में जो पेशेवर अपराधी बिलों के बाहर निकल कर आए थे वो भागने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें एहसास हो गया है कि अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है."


ये भी पढ़ें :- 


Yogi Cabinet 2.0: ADR की रिपोर्ट में दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम के नए मंत्रियों में से 22 नेताओं पर गंभीर आरोप


Giriraj Singh On Uniform Civil Code: 'उत्तराखंड की तरह दूसरे राज्य भी लागू करे यूनिफॉर्म सिविल कोड', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान