Mulayam singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए- किसने क्या कहा?
Mulayam Singh Yadav Death: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य, मायावती, ओम प्रकाश राजभर समेत तमाम नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी.
![Mulayam singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए- किसने क्या कहा? yogi adityanath, keshav maurya, shivpal singh yadav, mayawati and om prakash rajbhar reaction on mulayam singh yadav death Mulayam singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए- किसने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/fa4b0d817e2b9d978356daf3e7edc1f81665388633477275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह करीब 8.16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव 1 अक्टूबर से आईसीयू में भर्ती थे, तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. मुलायम सिंह को राजनीति का पुरोधा माना जाता था. मुलायम सिंह यादव के निधन पर तमाम राजनेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी है.
सीएम योगी ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके जाने से समाजवाद के एक युग का अंत हो गया है. सीएम योगी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ."
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.. ऊँ शांति।"
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे"
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है, यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई मुश्किल है, निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ, भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!"
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर ये कहा
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, "मेरे अग्रज, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं. इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है. आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे."
ओम प्रकाश राजभर ने दी प्रतिक्रिया
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और ट्वीट कर लिखा, "पिछड़ों, शोषितों, किसानों, जवानों की आवाज़ धरती पुत्र सपा के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उप्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें."
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने की प्रार्थना
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)