UP Politics: योगी आदित्यनाथ ने बनाया लगातार 6 साल तक सीएम रहने का नया रिकॉर्ड, रामलला के किए दर्शन
Ram Mandir: योगी ने छह साल का कार्यकाल पूरा होने की वर्षगांठ और राज्य में लगातार सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने पर रामलला के दर्शन-पूजन किए.
![UP Politics: योगी आदित्यनाथ ने बनाया लगातार 6 साल तक सीएम रहने का नया रिकॉर्ड, रामलला के किए दर्शन Yogi Adityanath made record of being UP Chief Minister for six consecutive years Ayodhya Ram Mandir UP Politics: योगी आदित्यनाथ ने बनाया लगातार 6 साल तक सीएम रहने का नया रिकॉर्ड, रामलला के किए दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/d8cac4ae649894dd9aa03c87f301411f1679228922464125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में लगातार छह साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार सुबह अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान जी और रामलला के दर्शन-पूजन किए व आरती और परिक्रमा की. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनायी थी और योगी ने 19 मार्च, 2017 को पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दोबारा बहुमत मिलने के बाद योगी ने 25 मार्च, 2022 को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
योगी ने छह साल का कार्यकाल पूरा होने की वर्षगांठ और राज्य में लगातार सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने पर रविवार को सुबह अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन कर योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन-पूजन किए और आरती एवं परिक्रमा की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी. इसके पहले अयोध्या पहुंचने पर राम कथा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को सलामी दी गई.
राम मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा 18 मार्च 2017 को हुई थी और अगले दिन उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. रामलला के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानी. चंपत राय ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा. गौरतलब है कि राम मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)