CM योगी आदित्यनाथ ने थामा मुलायम सिंह यादव का हाथ, भावुक पल में कुछ यूं बंधाया ढांढस
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है.
![CM योगी आदित्यनाथ ने थामा मुलायम सिंह यादव का हाथ, भावुक पल में कुछ यूं बंधाया ढांढस Yogi Adityanath Meet Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav and Photo Share on Social Media twitter Sadhna Gupta Death CM योगी आदित्यनाथ ने थामा मुलायम सिंह यादव का हाथ, भावुक पल में कुछ यूं बंधाया ढांढस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/26d16d81539707246fbbeed24919b5481657527849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. अक्सर ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के फैसलों पर सपा गठबंधन की पार्टियां विरोध जताती रही हैं. हालांकि ऐसा केवल राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नजर आता है. ऐसी ही कुछ गवाही एक तस्वीर दे रही है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी शेयर की जा रही है.
कब की है तस्वीर
दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन शनिवार को हुआ था. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. वहीं सीएम योगी रविवार को उनके घर भी पहुंचे, जहां उन्होंने साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वे मुलायम सिंह के घर कुछ वक्त तक रुके रहे. तब उन्होंने सपा संरक्षक के पास जाकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. इसी दौरान की एक तस्वीर सामने आई, जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है.
UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल
इस तस्वीर में सीएम योगी सपा संरक्षक का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. जबकि मुलायम सिंह का दूसरा हाथ सीएम योगी के कंधे पर है. वहीं इन दोनों के अलावा इस तस्वीर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव और कई अन्य लोग भी हैं.
मुलायम सिंह की तबीयत थी खराब
मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य भी बीते दिनों से खराब चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही उनकी तबीयत जब ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में इस तस्वीर को दोनों पार्टियों के बीच राजनीति से दूर हटकर व्यक्तिगत तौर पर भी देखा जा रहा है. राजनीति से इतर माना जा रहा है कि सीएम योगी ने सपा संरक्षक के पास जाकर उनका हालचाल भी जाना. बता दें कि साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं.
ये भी पढ़ें-
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)