स्विट्जरलैंड के राजदूत से सीएम योगी ने की मुलाकात, यूपी में निवेश के लिए किया आमंत्रित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान स्विट्जरलैंड को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया तो वहीं स्विट्जरलैंड के राजदूत ने उत्कृष्ट कोविड प्रबन्धन के लिए सीएम को बधाई.
![स्विट्जरलैंड के राजदूत से सीएम योगी ने की मुलाकात, यूपी में निवेश के लिए किया आमंत्रित yogi adityanath meeting with Ralf Heckner Ambassador of Switzerland uttar pradesh ann स्विट्जरलैंड के राजदूत से सीएम योगी ने की मुलाकात, यूपी में निवेश के लिए किया आमंत्रित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10050855/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. रैल्फ हेकनर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस अवसर पर स्विट्जरलैंड और भारत खासतौर से उत्तर प्रदेश के साथ सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने को लेकर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान स्विट्जरलैंड को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया तो वहीं स्विट्जरलैंड के राजदूत ने उत्कृष्ट कोविड प्रबन्धन के लिए सीएम को बधाई.
स्विट्जरलैंड की ओर से कहा गया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है. उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में पूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया. साथ ही ये भी कहा कि बड़ी संख्या में स्विस नागरिक पर्यटक के रूप में उत्तर प्रदेश घूमने आना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और ये एक बेहतर टूरिज्म डेस्टिनेशन है.
Had a productive meeting with H.E. Dr. Ralf Heckner, Ambassador of Switzerland to India.
We had a fruitful discussion on wide ranging bilateral issues and various aspects for development of state & to strengthen the ties between Switzerland and Uttar Pradesh.@SwissEmbassyIND pic.twitter.com/aEQjRbZ99t — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2021
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र स्थित कुशीनगर में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है. दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट एनसीआर के जेवर में विकसित किया जा रहा है. इस हवाईअड्डे के विकासकर्ता के रूप में ‘ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी’ को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस परियोजना के निर्माण के लिए पूरा सहयोग प्रदान कर रही है.
पर्यटन की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. राज्य में वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज आदि तीर्थ स्थल हैं. ईको-टूरिज्म की दृष्टि से अनेक रमणीक स्थल, समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और विविधतापूर्ण संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. प्रयागराज कुम्भ-2019 के सफल आयोजन की देश-विदेश में सराहना की गई.
स्विट्जरलैंड के राजदूत ने भारत के जरिए अन्य देशों को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. प्रदेश में आए स्विट्जरलैंड के नागरिक यहां के आतिथ्य सत्कार से काफी प्रभावित हुए हैं. इसलिए बड़ी संख्या में स्विस नागरिक पर्यटक के रूप में उत्तर प्रदेश का भ्रमण करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पंचायतों के आरक्षण का प्रस्ताव हुआ पास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)