Yogi Adityanath Met PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में 10-12 फरवरी, 2023 को होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा की. बीजेपी (BJP) के एक सूत्र ने कहा, 'जैसे-जैसे शिखर सम्मेलन नजदीक आ रहा है, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई बैठकें हो रही हैं. मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन (Shikhar Sammelan) के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया और अब तक की तैयारियों पर अपडेट साझा किया.
सूत्र ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के बारे में बात की गई थी. आधिकारिक अपडेट के अनुसार, वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए कुछ ही हफ्ते बचे हैं, उत्तर प्रदेश लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के निवेश प्रस्तावों पर हाथ आजमाने के लिए राज्य के प्रतिनिधि भी विदेश यात्रा कर रहे हैं.
सीएम योगी ने की थी बैठक
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाली ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023' (Global Investors Summit) के सिलसिले में विदेश भ्रमण से मंत्रियों की टीम के वापस लौटने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अब अपने देश के निवेशकों (Indian Investers) को आकर्षित करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में ‘रोड शो’ (Road Show) आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों की अलग से टीम बनाई जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के सम्बन्ध में विदेश भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ द्वारा अनुभवों को साझा करते हुए प्राप्त निवेश प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है. इसके लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि देश के भीतर होने वाले रोड शो के लिए नई टीम बनाई जाए और इसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रियों को शामिल किया जाए.