बलिया: यूपी के बलिया में योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित बयान दे दिया. मंत्री ने अखिलेश यादव को लाल टोपी वाला अफवाहबाज कह डाला. मंत्री शुक्ला का सपा मुखिया पर हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी जी की आंधी चल रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश को 2017 में 47 सीटें मिली थी वो इस बार बचेगी की नहीं उनको इस पर ध्यान देना चाहिए. 


वही सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को मंत्री ने आड़े हांथों लेते हुए दिन में सपने देखने वाले बताते हुए कहा कि इन सपनों का कोई महत्व नही है. ये लोग हास्यास्पद हो चुके हैं. हम लोग इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.


अखिलेश यादव ऐसे ही उल जुलूल बयान दे रहे हैं- आनंद स्वरूप शुक्ला


यूपी सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया के दुबहड़ स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम लोग जो पूरे देश में टीकाकरण करवा रहे हैं तो यह जो एक ये लाल टोपी वाले अफवाहबाज हैं, ये कहे थे कि हम टीका नहीं लगवाएंगे. जब इनके पिता जी ने टीका लगवा लिया तो ये अपनी बात से पलट गए.


आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे ही उल जुलूल बयान दे रहे हैं. जनता इनके पक्ष में नहीं है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रदेश के 75 जिलों में होने है. पूरे प्रदेश में योगी जी की आंधी चल रही है और आगे जो विधानसभा का चुनाव आएगा तो उनको 47 सीटें जो 2017 मे मिली थी वो इसबार बचेंगी की नहीं इस पर उनको ध्यान देना चाहिए.