UP News: योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यदि ‘‘बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व’’ बचाना है तो वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें व झूठ फरेब की राजनीति बंद करें.


शनिवार को बलियां स्थित चौकिया मोड़ पर आयोजित वृहद रोजगार मेले में आये श्रम और सेवायोजन मंत्री राजभर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं. उन्हें बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का आदर करना सीखें, झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें और ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करें.’’ राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही और इससे साबित हो गया कि ये लोग आरक्षण और पिछड़े वर्ग के विरोधी हैं, उनको सिर्फ अपना परिवार व अपने लोग दिखाई देते हैं.


Uttarakhand: राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद अब भगत सिंह कोश्यारी क्या करेंगे? खुद बताया आगे का पूरा प्लान


क्या बोले मंत्री?
योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘‘चार बार की सरकार के आंकड़े उठा कर देख लें, जनता जब सरकार से बाहर कर देती है तो उनको आरक्षण याद आने लगता है. बीजेपी विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करते हैं, हम मुद्दे की बात करेंगे तो वे परिवार की बात करेंगे.’’


श्रम मंत्री ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया के मनोरंजन के साधन भर हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 2017 से अब तक चौदह लाख से अधिक नौकरी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र, संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए दी है. 


बता दें कि अनिल राजभर बीते लंबे वक्त से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जुबानी हमले कर रहे हैं. कई बार दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखी गई है. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने सुभासपा प्रमुख पर जुबानी हमला बोला है.