UP News: राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना (Udaipur Murder Case) को लेकर यूपी में अलर्ट (Alert in UP) जारी हुआ है. वहीं इस घटना पर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने एबीपी न्यूज से कहा कि इस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर हिंसा करने वालों को पैगंबर साहब का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए, जिन्होंने दुश्मन को भी गले लगाने की सीख दी है. 


क्या बोले मंत्री?
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हर मुस्लिम धर्मगुरु ने इस घटना की निंदा की है, वो भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम समाज के बीच जाकर लोगों से शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील करेंगे. नूपुर शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा का बयान जायज नहीं था. सरकार के साथ-साथ संगठन ने अपना रुख साफ करते हुए उनपर कार्रवाई की है.


सोशल मीडिया पर खास नजर
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या मामले में दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस घटना के बाद राजस्थान में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं यूपी में भी इस घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रयागराज और वाराणसी समेत कुछ जिलों में खास तौर पर प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें-


यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा


Azamgarh Bypolls Result 2022: उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का निशाना- 'हमने 12 दिन सभा की और वो एसी में बैठे रहे'