UP Politics: यूपी से दिल्ली तक बीजेपी में बढ़ी हलचल, देर रात जेपी नड्डा और अमित शाह से मिले योगी सरकार के मंत्री
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री की दिल्ली (Delhi) में आलाकमान के नेताओं से मुलाकात के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. खास बात ये है कि राज्य में संगठन विस्तार होने वाला है.
UP News: बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले अंतिम बार अपने संगठन में बदलाव तेज कर दिया है. इस क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को चार राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया. इसी बीच यूपी में भी बीजेपी (UP BJP) के संगठन विस्तार को लेकर हलचल बढ़ गई है. ये हलचल योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) के कारण बढ़ी है.
मंत्री दानिश आजाद अंसारी गुरुवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसकी जानकारी मंत्री दानिश आजाद ने ट्विटर पर दी. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की. जिसमें मंत्री के साथ जेपी नड्डा और अमित शाह नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार दानिश आजाद शुक्रवार को भी दिल्ली में ही रहेंगे और उनकी मुलाकात पार्टी के कुछ और बड़े नेताओं से हो सकती है.
मुलाकातों पर क्या कहा?
वहीं जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की जानकारी देते हुए दानिश आजाद ने लिखा, "नई दिल्ली में माननीय गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी से स्नेहिल भेंट कर बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया." उन्होंने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. हालांकि अब इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में संगठन विस्तार होने वाला है.
बता दें कि बीते दिनों यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने होली से पहले ही राज्य में संगठन विस्तार का एलान होने की बात कही थी. लेकिन होले के करीब 17 दिन बाद भी अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन अब कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के एलान के बाद मुलाकातों की वजह से सियासी हलचल बढ़ गई है. हालांकि संगठन विस्तार में किन नेताओं को जगह दी जाएगी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.