Lucknow News: बीजेपी (BJP) के प्रभावी मतदाता सम्मेलन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जो काम किया है समाज के हर व्यक्ति तक वह पहुंचे उसके लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन होते रहते हैं. उसमें ऐसे मतदाता जो समाज को दिशा देते हैं और उनका समाज में एक बड़ा प्रभाव हैं और वह अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं, उनका भी समाज में बहुत बड़ा योगदान है. जैसे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील की समाज में प्रभावी भूमिका है, लेकिन वे राजनीति से अलग रहते हैं. ये लोग ओपिनियन बनाने का काम करते हैं. उनके माध्यम से हम एक-एक जनता तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं.
दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीजेपी केवल चुनाव के वक्त नहीं बल्कि हर समय जनता के बीच में रहती है. बाकी पार्टियां जब चुनाव आता है तब उन्हें कार्यक्रम याद आता है. बाकी पार्टियां देखिए जब चुनाव होता है तब घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता एक भी दिन खाली नहीं हैं. सत्ता में होने के बावजूद भी लगातार हमारा कार्यकर्ता प्रतिदिन लोगों के बीच में रहता है.
सपा की चुनावी तैयारी और बीजेपी को टक्कर देने पर
समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारी को लेकर दयाशंकर सिंह ने दावा किया कि उनकी कोई तैयारी नहीं है. वह केवल तैयारी का दिखावा करते हैं और जब वह सत्ता में रहते थे तब भी नगर निगमों में चुनाव बीजेपी जीती थी. पिछले चुनाव में भी 16 नगर निगम से 14 नगर निगम हम जीते थे इस बार एक नगर निगम बढ़ा है और इस बार 17 में से 17 नगर निगम हम जीतेगे, नगर पंचायतों में हम सब जगह सिंबल नहीं देते थे इस बार हम नगर पंचायतों में भी सब सिंबल देकर सत प्रतिशत सीटें जीतेंगे.
परिवहन मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल चुनाव में सिंबॉलिक आते हैं. यह चुनाव से डरते भी हैं. यह चाहते थे कि चुनाव रुक जाए यह लोग केवल चुनाव को टालना चाहते हैं. इनकी कोई तैयारी नहीं है और ना यह जीतने वाले हैं.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर
दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो यह कहा कि कोरोना वायरस में भले ही लोगों का रोजगार छूट गया, लेकिन कोई भूखा नहीं रहा. सबके घरों में अन्न का भंडार रहा. नमक, चीनी, तेल की चिंता सरकार ने किया. आज पाकिस्तान जो छोटा सा देश है जो उत्तर प्रदेश से भी छोटा है आज वह तबाह हो रहा है. आर्थिक संकट है, भुखमरी है, सीमित संसाधन में भी भारत को सुरक्षित रखने का काम मोदी और योगी ने किया. आज पूरी दुनिया उसकी तारीफ कर रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ट्वीट करके ही काम कर रहे हैं पूरे करोना कॉल में उन्होंने ट्वीट ही तो किया कहीं निकले नहीं उसका नतीजा क्या हुआ. आजमगढ़ जहां से वह सांसद थे किसी के यहां नहीं पहुंचे इसीलिए जनता ने उन्हें हटा दिया और वहां दिनेश लाल निरहुआ जीते. यह केवल ट्वीट करके चर्चा में आना चाहते हैं इनको विरासत में जो मुलायम सिंह जी ने दिया था उसको यह संभाल नहीं पाए. अखिलेश यादव को पाकिस्तान से प्रेम है, तभी तो जब मुख्यमंत्री ने नाम लिया तो इन्हें दुख हुआ.
Watch: BJP विधायक और शिवपाल यादव में तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल होने पर सपा नेता का बड़ा दावा
एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे पर
यूपी के मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने से पहले भी अयोध्या आए थे और भगवान श्री राम की कृपा उन पर है. रामलला का आशीर्वाद लेंगे और रामलला का आशीर्वाद लेकर महाराष्ट्र में अच्छी सरकार वो चला रहे हैं. भगवान श्रीराम उनको जरूर आशीर्वाद देंगे और ताकत के साथ जनता का कार्य करेंगे.