Bageshwar Dham Row: बागेश्वर धाम विवाद के बीच योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- 'कभी गड़बड़ी हो जाती है लेकिन..'
Dhirendra Krishna Shastri News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने बागेश्वर धाम विवाद पर बोलते हुए कहा कि ये आस्था का देश है और हमारी आस्था सभ्यता से निकली है. देश को दिशा देने का काम साधु संतों ने किया है.
Bageshwar Dham Row: योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस घृणित बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम हैं. फिरोजाबाद जनपद पहुंचे धर्मपाल सिंह एबीपी गंगा से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, तीसरे मोर्चे और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर खुलकर बात की और कहा कि देश को दिखा देने का काम संत महात्माओं ने किया है. हमारा देश संतों का देश हैं हम उनका सम्मान करते हैं.
धर्मपाल सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि "रामेति से रामा.. जो सब में रमण कर रहा है.. वह राम है. राम प्राण है, राम जीवन का आधार है. ऐसे लोग लगातार पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं और अब भी ऐसा बयान दिया है जो घृणित है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. मैं इस बयान की भर्त्सना करता हूं. ऐसे लोग निंदा के ही पात्र हैं.
तीसरे मोर्चे को लेकर कही ये बात
मंत्री धर्मपाल सिंह ने तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जब देश आजाद हुआ तो कांग्रेस अंग्रेजो की बी टीम थी. माननीय मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत का आह्वान किया है और धीरे-धीरे भारत कांग्रेस मुक्त हो रहा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत अतुल्य भारत जिसकी कोई तुलना नहीं है और मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र का गौरव बढ़ रहा है. वहीं अखिलेश यादव-शिवपाल यादव की जोड़ी पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता. हम रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट जीते जो कभी नहीं जीतते थे.
आवारा पशुओं के सवाल पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि आवारा पशु से किसान परेशान हैं वास्तव में हम 20 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक एक बड़ा अभियान चला रहे हैं. इसे लेकर आज जिला प्रशासन से हमारी मीटिंग भी है. ये काम कठिन है, लेकिन मार्च तक निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.
महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया
धर्मपाल सिंह से जब बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये आस्था का देश है और हमारी आस्था सभ्यता से निकली है और वैसे लोग विश्वास करते हैं. आस्था में सभ्यता है, लेकिन मैं इससे अलग एक बात बताना चाहता हूं देश को दिशा देने का काम कभी राजनेताओं ने नहीं किया देश को दिशा देने का काम संत महात्माओं ने किया है. संत महात्माओं में कभी गड़बड़ी भी हो जाती है, लेकिन हमारा देश संतों का देश है. सभ्यता का देश है हम उनका सम्मान करते हैं.