UP Politics: काशी-मथुरा को लेकर योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बड़ा बयान, जानें- क्या दावा किया?
UP News: नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सैकड़ों सालों से राम मंदिर के लिए जाने कितने लोगों ने संघर्ष किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका शिलान्यास किया और भव्य राम मंदिर बन रहा है.
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने कहा कि अयोध्या हो गया अब काशी के तर्ज पर मथुरा में अथॉरिटी बनाकर काम किया जा रहा है. अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा और आमजन मानस के लिए खोल भी दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था और उद्घाटन भी करेंगे.
यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के अयोध्या झांकी, मथुरा काशी बाकी और जल्द भगवान श्रीकृष्ण को आज़ाद करने की बात एक मंच पर कहने को लेकर कहा कि हिंदुस्तान को प्यार करने वाला, हिंदुस्तान की तरक्की देखने वाला हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. पीएम मोदी को जनता 2024 में फिर से इस देश की बागडोर सौंपने जा रही है.
राम मंदिर के लिए लोगों ने संघर्ष किया- नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सैकड़ों सालों से राम मंदिर के लिए जाने कितने लोगों ने संघर्ष किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका शिलान्यास किया और भव्य राम मंदिर बन रहा है जो 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा. इसे आम जनमानस के लिए भी दर्शन पूजन करने के लिए खोल दिया जाएगा.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के किसे टिकट देगी बीजेपी? भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया एलान
योगी सरकार पार्ट 2 में भी मंत्री बने नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि काशी दुनिया की प्राचीन नगरी है और पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वाले लोग कॉरिडोर से गदगद हैं और हर हर महादेव के उद्घोष कर रहे हैं. मथुरा में भी एक अथॉरिटी बनाकर के उस काम को आगे बढ़ाकर बनाने का काम किया जा रहा है. निश्चित तौर पर काशी-मथुरा में विकास का काम किया जा रहा है.