Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान जब वह गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे. इसके बाद वह भी खेत में जाकर गेहूं काटने लगे.
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए. इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे. वीडियो में राजभर यह कहते सुने गए, "मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है."
इसकी तस्वीरें भी ओम प्रकाश राजभर ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट की है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'लोकसभा घोसी प्रवास के क्रम में एनडीए गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद राजभर के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए खेत-खलिहान में किसानों के बीच पहुंचकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली एवं आगामी लोकसभा चुनाव में छड़ी चुनाव निशान पर मतदान करने हेतु आह्वान किया.'
Lok Sabha Election 2024: मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल का अमेठी पर गाया हुआ ये गाना वायरल, देखें Video
इससे पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले उनके गांव की एक बस्ती में लोगों के बीच खाना खाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा था. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर सक्रिय नजर आ रहे हैं. खास तौर पर वह मऊ सीट पर काफी सक्रिय हैं जहां उनके बेटे चुनाव लड़े रहे हैं. यह सीट एनडीए में सुभासपा के खाते में गई है.
बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने यहां से राजीव राय को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होगी.