Lok Sabha Election: योगी के मंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन को बताया 'सांपों की गठरी', 2024 को लेकर कर दिया बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में तैयारियां तेज़ हो गई हैं. इस बीच यूपी के मंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![Lok Sabha Election: योगी के मंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन को बताया 'सांपों की गठरी', 2024 को लेकर कर दिया बड़ा दावा Yogi adityanath minister rakesh sachan calls India alliance bundle of snakes ann Lok Sabha Election: योगी के मंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन को बताया 'सांपों की गठरी', 2024 को लेकर कर दिया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/870ecbb955d68d92cc136dbeb83a2ea91706326675461275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्र में आने लगे हैं. यूपी सरकार में रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान भी इस कड़ी में बस्ती जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी जोरदार निशाना साधा और कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी अस्सी सीटों पर जीत हासिल करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
इंडिया गठबंधन में इन दिनों ज़बरदस्त घमासान मचा हुआ है. पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा से दूरी बना ली है और अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है. विपक्ष की इस उठापटक पर राकेश सचान ने तंज कसा और पूरे गठबंधन को सांपों की गठरी बताया.
इंडिया गठबंधन को बताया सांपों की गठरी
राकेश सचान ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे दल सांपों की गठरी हैं जो ज़्यादा दिन तक नहीं चल सकते हैं. इस बार सांपों की गठरी काम नहीं आने वाली है आप देख रहे हैं कि किस तरह से ये टूटकर अलग हो रहे हैं और आने वाले चुनाव में पूरी तरह से बिखर जाएंगे. ये सारे दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार हम अपनी चलाई गई योजना जो जन-जन तक पहुंची है उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे और पूरा प्रदेश में 80 की 80 सीटे जीतेंगे.
यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा
रेशम उद्योग मंत्री ने कहा, बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं उसके बाद ही भाजपा अगली तैयारी में जुट जाती है. अगर बात प्रदेश की हो तो प्रदेश में हम 80 की 80 सीटे जीतने जा रहे हैं, यहां तक उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2024 का माहौल भारतीय जनता पार्टी का है उससे पहले कभी नहीं रहा और इस बार हम लोग तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. दरअसल राकेश सचान गणतंत्र दिवस के मौक़े पर बस्ती पहुंचे थे, जहां उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव और तमाम मुद्दों को उकेर पत्रकारों से बात की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)