Yogi Government 2.O: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार (Sanjay Gangwar) अमरोहा (Amroha) पहुंचे. बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कार्यों का बखान करते हुए मंत्री शायराना अंदाज में दिखे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए शायरी पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि ''जिसमें उबाल होगा वो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए. ये आसमा भी आएगा, जमीन पर, बस इरादों में ऐसा जुनून चाहिए.''


मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि अखिलेश यादव के बारे में इस समय लगता है क्या बोलना चाहते हैं और क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कभी सड़क पर संघर्ष नहीं किया, उन्हें गद्दी तो विरासत में मिल गयी. कुछ और उन्हें विरासत में मिलना चाहिए था वो नहीं मिला. लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी को लेकर प्रियंका गाधी के ट्वीट पर मंत्री ने कहा कि ''लिबास कितना भी कीमती हो घटिया किरदार को छुपा नहीं जा सकता.''


मंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं इस दौरान मंत्री संजय गंगवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये वही हैं जिन्होंने कोविड के समय महामारी पर उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. आप सब लोगों ने देखा होगा हमारे बस अड्डे पर क्या स्थिति थी. प्रदेश के कर्म योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रातों रात लोगों को उनके गंतव्य पर पहुंचाने का काम किया.


ABP News Survey: यूपी में मुस्लिम वोटर की पसंद कौन? अखिलेश, योगी और मायावती को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े


मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि मुंबई की बरसात और केजरीवाल की बात दोनों में कोई फर्क नहीं है. सपा महासचिव शिवपाल यादव के दिए गए बयान पर कहा कि उत्तर प्रदेश की देव तुल्य जनता ने उनको हुए चुनावों में नकार दिया. 2024 में जनता फिर जवाब देगी.