Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नहीं पहुंचे.  हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन कर के आमंत्रित किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ही पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को न्योता दिया था.  


वहीं बीते दिनों आजमगढ़ में जब अखिलेश यादव से पूछा गया था कि वह सीएम योगी के शपथ ग्रहण में जाने से जुड़े सवाल पर सपा नेता ने कहा था-  ''मुझे नहीं लगता है कि मैं शपथ ग्रहण में जाऊंगा, ना मुझे बुलाया जाएगा.''    राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ और 52 मंत्रियों ने शपथ ली.   इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेता मंच पर मौजूद थे. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में आए थे.


इन मंत्रियों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण में बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने शपथ ली. वहीं  सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने  कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.


इसके साथ ही नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई गई.


वहीं मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी,  विजय लक्ष्मी गौतम को राज्य मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.


यह भी पढ़ें:


Yogi Adityanath Shapath Grahan: 'मैं आदित्यनाथ योगी ईश्वर की शपथ लेता हूं....',  लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बन रचा इतिहास


Yogi Adityanath Cabinet 2.0: टीम योगी में सबसे ज्यादा ब्राह्मण मंत्री, भूमिहार-जाट पर खास इनायत, जानें- किस जाति से कितने विधायक जीते, कितने मंत्री बने