Yogi Adityanath Oath Ceremony: राम नगरी अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण पत्र पहुंच चुका है. राजभवन की तरफ से अयोध्या के लगभग दो दर्जन से ज्यादा संतो को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. अयोध्या के संतों को कल देर शाम जिला प्रशासन के द्वारा राजभवन से भेजा गया आमंत्रित पत्र सौंप दिया गया. 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अयोध्या के संत योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के द्वारा लिए जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के गवाह होंगे.


अयोध्या से 2000 विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजा गया
इस दौरान संत समाज हनुमानगढ़ी का तिलक और चंदन और हनुमान जी का प्रसाद योगी आदित्यनाथ को भेंट करेगा. साथ ही रामलला का अंग वस्त्र भी योगी को पहना करके बीजेपी की सरकार बनने पर बधाई देगा. राम नगरी के संत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सफलतम 5 वर्ष इसी तरह पूरा करने के लिए आशीर्वाद भी देंगे. पूरे जिले से लगभग 2000 विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और प्रबुद्ध जन समेत संत महंत शामिल हैं.


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को भी राजभवन की तरफ से आमंत्रण आया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं. हम लोगों में अपार उत्साह है कि भगवे की सरकार बनी है, दोबारा हिंदू और हिंदुत्व की सरकार बनने जा रही है.  सरयू की रोज आरती करने वाले महंत शशिकांत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र मिला है. निमंत्रण अयोध्या के सभी प्रमुख मठ मंदिरों को भेजा गया है यह बड़ा खुशी का विषय है.


यह भी पढ़ें: 


UP Politics: BJP की विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


Yogi Adityantah Swearing-In: इकाना स्टेडियम से शपथ ग्रहण की तैयारियों की तस्वीरें आई सामने, देखें क्या है खास