Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने एक ट्वीट में कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई. पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा.
वहीं इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी!आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है. विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी.
रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने दी बधाई
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा- "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और योगीजी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में नए और विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प की पूर्ति हो, यही मेरी उन्हें शुभकामनाएं हैं."
राजनाथ सिंह ने लिखा- "आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने वाले केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एवं अन्य सभी मंत्रियों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूँ. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह टीम प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह सफल होगी."
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान और वंचित वर्ग के कल्याण का जो संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया है, आप उस दिशा में निरंतर इसी समर्पण से कार्य करते रहेंगे.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और पूरे मंत्रीमंडल को बधाई. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप सब पूरी तन्मयता से प्रदेश की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखते हुए सुशासन व गरीब कल्याण के नये आयाम गढ़ेंगे.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी नई सरकार को बधाई दी. हालांकि उन्होंने तंज भी कसा. पूर्व सीएम ने ट्वीट किया- नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: