Yogi 2.0: क्या योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी? यहां जानें
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: आज योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दूसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को गुरुवार को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है.
समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ?
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी ने समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है.
जानें क्या कहा जयंत चौधरी ने?
शुक्रवार को होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि रालोद मुखिया ने कहा, "उन्हें अभी निमंत्रण नहीं मिला है. अगर निमंत्रण मिलेगा भी तो मैं नहीं जाऊंगा. अब ऐसे समारोह में पहले जैसी बात नहीं रह गई है." एक सवाल के जवाब में जयंत ने कहा कि चुनाव में किसानों को गुंडा, मवाली और आतंकवादी के साथ ही अस्सी-बीस की बात कही गई. वह ऐसी विचारधारा वाले लोगों से दूर ही रहते हैं.
सूत्रों की मानें तो योगी सरकार में एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: