Eid 2023: ईद के मौके पर बोले CM योगी, 'नमाज हो रही है लेकिन सड़कों पर नहीं, कानून का राज है...'
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड प्रदेश के ऐसे दो क्षेत्र थे जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए माने जाते थे. मगर, आज दोनों क्षेत्र एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ चुके हैं.'
![Eid 2023: ईद के मौके पर बोले CM योगी, 'नमाज हो रही है लेकिन सड़कों पर नहीं, कानून का राज है...' Yogi Adityanath on Eid 2023 Praises UP Law and Order System Says no Namaz on Roads Eid 2023: ईद के मौके पर बोले CM योगी, 'नमाज हो रही है लेकिन सड़कों पर नहीं, कानून का राज है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/c2c0aaee5d18817d7339e28675495c1d1682184006990584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi on Eid 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद के पर्व पर यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत सारे मजहब हैं, लेकिन कितनी शांति है. किसी तरह का कोई दंगा नहीं हो रहा. सीएम योगी ने कहा, 'आज ईद है, ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हो रही. कोई आवागमन बंद नहीं है क्योंकि सभी को मालूम है कि ये कानून का राज है और ये सब के लिए समान है.'
'आजमगढ़ के नाम से लोग घबराते थे, अब नहीं'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड प्रदेश के ऐसे दो क्षेत्र थे जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए माने जाते थे. मगर, आज दोनों क्षेत्र एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ चुके हैं. आजमगढ़ जैसा जनपद जिसके नाम से लोग घबराते थे. आज आजमगढ़ एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ गया है, वहां एयरपोर्ट भी बन रहा है और अब वहां पर विश्वविद्यालय भी बना रहे हैं.'
यूपी में नौकरी को लेकर ये बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य की आबादी 25 करोड़ है. ऐसे में साढ़े पांच लाख सरकारी नौकरी से काम नहीं चलेगा. प्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी में नहीं जाना चाहते हैं, वह अपने सेक्टर में कुछ नया करना चाहते हैं. इस पर सरकार काम कर रही है. इसी के तहत प्रदेश के 75 जनपदों की मैपिंग कराई गई, जिसमें से 57 जनपदों के यूनीक प्रोडक्ट्स को नई पहचान दिलाई गई.
वहीं, 18 जनपदों के लिए भी तय किया है कि इन जनपदों के साथ भी कोई ना कोई एक प्रोडक्ट जुड़ना चाहिए. ऐसे में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट कार्य योजना को लागू किया गया, जिससे उत्तर प्रदेश में साल 2017 में जहां कुल एक्सपोर्ट 86000 करोड़ था, आज वह लगभग दो लाख करोड़ तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: अपनी ही सरकार पर भड़के नंद गोपाल नंदी, सपा नेता रईस चंद्र के BJP जॉइन करने पर क्यों जताई नाराजगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)