UP Election 2022: यूपी में गर्माती सियासत के बीच योगी आदित्यनाथ ने बताया डबल इंजन की सरकार का डबल इंपेक्ट
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए और कहा कि सरकार सभी को मुफ्त में राशन मुहैया करवा रही है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी के बाद पार्टी अब डैमेज कंट्रोल की रणनीति पर काम कर रही है. प्रदेश में पिछड़ो और दलितों के लिए सरकार ने जितने भी काम किए हैं उन्हें गिनाया जा रहा है, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसकी कमान संभाल ली हैं. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत सारे काम किए हैं.
योगी ने गिनाए सरकार के काम
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना (Corona Update) इस सदी की सबसे बड़ी महामारी हैं. ऐसे लोगों के लिए फ्री में राशन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही हैं. दलितों, पिछड़ों और गरीब समुदाय के लोगों के लिए सरकार मुफ्त में राशन की व्यवस्था कर रही है. सभी लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन (Free Corona Vaccination) उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया और घर-घर शौचालय बनवाने का काम किया गया. ये सब डबल इंजन की सरकार का डबल इंपैक्ट है.
चुनाव से पहले बीजेपी में सियासी तूफान
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सियासी भूचाल आया हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है. पिछले तीन दिनों में मौर्य समेत 3 मंत्री और 8 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इन सभी ने मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी की ओर रुख किया है. मौर्य का दावा है कि आने वाले समय में और भी कई लोग बीजेपी छोड़कर उनके साथ आने वाले हैं. इस खबर से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. चुनाव सर पर हैं ऐसे में पिछड़ों और गरीबों का साधने के लिए अब सरकार अपने काम गिनाने में लगी है..