Yogi Adityanath on Election Results 2023: त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नगालैंड की जनता को बधाई दी. सीएम ने कहा कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति नगालैंड वासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. राष्ट्रवाद व विकास को समर्पित इस विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में शानदार विजय पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रवादी त्रिपुरा वासियों को हार्दिक बधाई दी. सीएम ने कहा कि यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' नीति व मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के ऊजार्वान नेतृत्व पर जन-विश्वास का सुफल है.



बता दें कि नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है. राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार बनेगी.



वहीं त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है. टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर, इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर, कांग्रेस को 3 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है. वहीं मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है. नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी और अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे.


Hathras Gangrape Case: क्या हाथरस में नहीं हुआ था रेप? अदालत ने तीन आरोपियों को किया बरी, एक को इस मामले में उम्रकैद