Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे जहां वो गोरक्षनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के 'रुद्र महायज्ञ' में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने यहां के शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की और पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में 'ज्योतिर्लिंग' की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म को समाज ने मिलकर बढ़ाया है. हमारा सनातन धर्म हर देश, काल और परिस्थिति में इसी प्रकार अपने वर्चस्व को बनाए रखेगा.


योगी आदित्यानाथ ने 'रुद्र महायज्ञ' और 'ज्योतिर्लिंग' अभिषेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "धर्म की रक्षा समाज ने मिलकर किया है. पूरे समाज ने एकता के माध्यम से मार्ग आगे बढ़ाया तो कल्याण के अनेक मार्ग प्रशस्त हुए. यही कारण है कि दुनिया में तमाम मजहब, संप्रदाय आए. कुछ आए और समाप्त हो गए... कुछ अभी हैं और कुछ आने वाले समय में भी आएंगे. उनकी विशिष्ट पहचान हो सकती है और कुछ देर के लिए भले ही बढ़ सकते हैं मगर हमारा सनातन धर्म हर देश, काल और परिस्थिति में इसी प्रकार अपने वर्चस्व को बनाए रखेगा." 



सीएम योगी ने किया विकास कार्यों का जिक्र


सीएम योगी ने आज गोरखपुर में महाराजगंज चौक बाजार स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे और यहां होने वाले रुद्र महायज्ञ में पूर्णाहुति दी. उन्होंने यहां पर गोरक्षनाथ मंदिर के दर्शन व पूजन अर्चन भी किया इसके बाद यहां पर शिव मंदिर में ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की. पूर्णाहुति के बाद गोरक्षपीठाधीश योगी आदित्यनाथ व्यास पीठ पहुंचे. उन्होंने चौक बाजार का जिक्र करते हुए उनकी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि इस चौक पर अब पहले के मुकाबले काफी परिवर्तन आया है. ये पूरी तरह बदल गया है.


गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक बालक दास महराज, त्यागीनाथ उर्फ फलहारी बाबा, रविन्द्र दास, संतोष दास महराज, केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, स्थानीय विधायक समेत कई लोग शामिल हुए 


ये भी पढ़ें- UP DGP: कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? अटकलों का दौर शुरू, जानें- रेस में कौन-कौन शामिल