UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में व्यापारियों को लुभाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की हैं. बीजेपी 8 जनवरी को कानपुर में प्रदेश भर से व्यापारियों को जुटाकर बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगी, इस कार्यक्रम को हुंकार 2022 का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे जबकि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल विषेश अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी  प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी गई है. 

 

बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए ये बताने की कोशिश करेंगी कि वो व्यापारियों के हित के लिए ही काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी. नंद गोपाल नंदी ने 75 जिलों में व्यापारियों के बीच जाकर इस आयोजन का न्योता दे चुके हैं. जानकारों की माने तो कानपुर व्यापार और व्यापारी नेताओं का गढ़ रहा है. इसीलिए कानपुर में प्रदेशभर के व्यापारियों को जुटाकर बीजेपी चुनाव से पहले एक बड़ा संदेश देना चाहती है.

 

शामिल हो सकते हैं हजारों व्यापारी

 

माना जा रहा है कि बीजेपी के इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार व्यापारी इकट्ठा हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, नोएडा वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, समेत अन्य जिलों में नंदी लगातार बैठक कर रहे हैं. बड़ी बात ये हैं कि ज्यादातर बड़े व्यापारी संगठनों ने इस आयोजन को अपना समर्थन दिया है. 

 

ये भी पढ़े-