लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी के सियासी समर में सांड नें भी एंट्री मार दी है। सांड को लेकर दिए जा रहे राजनीतिक बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में अखिलेश यादव की एक रौली में एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया था। अब इसी पर सूबे के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा है कि 'कन्नौज में गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चला कि रैली कसाईयों और बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया।'
अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
यहां यह भी बता दें कि कन्नौज की जनसभा में अखिलेश यादव ने हेलीपैड के पास सांड के घुसने को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि '21 महीनों में हमने एक्सप्रेस-वे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे।' अखिलेश ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'विकास’ पूछ रहा है- आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ साड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?’
मायावती ने भी बीजेपी को घेरा
जनसभा में सांड की एंट्री को बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो यहां तक कह दिया था कि बीजेपी अब हमको प्रचार से रोकने में लगी है। कन्नौज में हेलीपैड पर सांड को छोड़ा गया और हरदोई में भी ऐसा ही किया गया। मायावती ने अपने भाषण में कहा कि आवारा जानवरों से न केवल किसानों को ही परेशान नहीं किया है बल्कि इन्हें हमारी जनसभाओं में भी छोड़ा जा रहा है। कन्नौज में हमारी जनसभा थी, हमारे पहुंचने से पहले बीजेपी के लोगों ने आवारा जानवरों को शरारत के तहत छोड़ दिया।
गौरतलब है कि गुरुवार को मायावती कन्नौज में डिंपल यादव के लिए एक जनसभा करने पहुंचीं थीं जहां एक सांड हेलीपैड पर आ गया था। इस सांड ने इस कदर आतंक मचाया कि काफी देर तक मायावती और अखिलेश का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया था।