आतंकियों की गिरफ्तारी पर बोले सीएम योगी, 'राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वालों को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम'
सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देते हैं उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, "हमें सावधान रहना होगा, क्योंकि इससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है. जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देते हैं उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए."
योगी ने आम आदमी के सतर्क रहने और गोपनीय सूचना के महत्व को जाहिर करते हुए कहा, "हाल में दिल्ली के बटला हाउस इलाके में दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में मूक बधिर बच्चों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने के उद्देश्य से जिहादी मकसद में इस्तेमाल किया गया. अब सरकार उनके साथ सख्ती से निपट रही है. वहीं, दूसरी घटना में लोगों द्वारा दी गयी गोपनीय सूचना की मदद से कुछ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बम और गोला बारूद बरामद किया गया है."
मुख्यमंत्री का इशारा पिछले दिनों मूक बधिर बच्चों का कथित रूप से अवैध धर्मांतरण कराने के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी तथा रविवार को राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित दो कथित आतंकवादियों की गिरफ्तारी की तरफ था.
"बम किसी का धर्म नहीं देखता"
योगी ने कहा कि बम किसी का धर्म या जाति नहीं देखता और आतंकवादी देश की शांति और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की विकास योजनाओं को गरीबों तथा जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस की वजह से बहुत बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती थी. गंदगी और दूषित पानी इसके मुख्य कारण थे. मौजूदा सरकार ने इंसेफलाइटिस पर नियंत्रण कर लिया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इसके अलावा सरकार जन सहयोग से राज्य में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भी कामयाब रही है.
ये भी पढ़ें:
Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

