Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री
Yogiraj-2 : योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ होली के बाद 20 या 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ 57 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली चले गए थे. वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़े पार्टी नेताओं से मुलाकात की. उनकी मुलाकातों का सिलसिला सोमवार को भी चलता रहेगा. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ की सरकार का स्वरूप भी दिल्ली में ही तय हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में किन नेताओं से की मुलाकात
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात की. उन्होंने इन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात करीब पौने दो घंटे तक चली. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ही उत्तर प्रदेश का नए मंत्रीमंडल कता स्वरूप तय किया जा रहा है. बीजेपी का जोर नई सरकार में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को बनाने पर है. हालांकि अभी केशव प्रसाद मौर्य का भविष्य तय नहीं है, क्योंकि वो चुनाव हार गए हैं. जिस तरह से बीजेपी का जोर जातीय संतुलन बनाने पर है, उसे देखते हुए मौर्य को फिर उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है. इसके साथ ही बीजेपी इस कवायद के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की भी कोशिश कर रही है. इसलिए योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट पर उसकी भी छाप दिखाई देगी.
योगी कैबिनेट में कितने मंत्री हो सकते हैं?
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में योगी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. योगी आदित्यनाथ-2 सरकार होली के बाद 20 या 21 मार्च शपथ ले सकती है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ 57 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इनमें 22 से 24 कैबिनेट मंत्री और 7 से 9 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हो सकते हैं. बाकी के लोगों को राज्यमंत्री बनाया जाएगा.
Khatima News: खटीमा में BJP महिला मोर्चा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने के लिए किया प्रदर्शन
शपथ ग्रहण के बाद योगी सरकार पर बड़ी जिम्मेदारी चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की होगी. जनादेश के साथ आई बड़ी उम्मीदों को पूरा करने की भी चुनौती होगी. योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात में चुनाव प्रचार में किए वादों और मुद्दों पर भी चर्चा की है. इसमें आवारा पशुओं की समस्या, किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और होली-दीवाली पर गरीबों को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा प्रमुख है.